मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत करने के बाद ग्रामीण को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। मंगलवार को तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बकैनिया चांदपुर के रहने वाले विश्राम सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह ने कोतवाली मुकदमा दर्ज कराया की कि वह गांव का पूर्व प्रधान है। उनकी जमीन धनुपुरा तुरखेड़ा में है। जमीन पर कोई भी चकमार्ग नहीं है। जमीन के बराबर में ललित चौधरी, मनित चौधरी निवासी सनाई का खेत है। दोनों ने अवैध रूप से खेत को जोतकर अपने खेत में मिल लिया था। एसडीएम बिलारी से शिकायत की तो कब्जा हटा दिया गया, जिसकी वजह से वह रंजिश रखने लगे। सैफनी की बाजार जाने पर ललित चौधरी, मनित चौधरी के अलावा तीन लोगों ने उसे बुरी तरह से पीटा, जिससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई और वह गंभीर घायल हो गए। कहा कि उन्हें आरोपियों से जान-म...