नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डाबड़ी इलाके में पार्षद कार्यालय में घुसकर कर्मचारी से मारपीट और पूर्व पार्षद को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पार्षद पति की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा के पूर्व निगम पार्षद पवन राठी का कार्यालय राजापुरी गली नंबर-8 में है। वर्तमान में उनकी पत्नी भाजपा की निगम पार्षद हैं। पवन राठी ने पुलिस को बताया कि 23 सितंबर को उनके पास राजापुरी स्थित मार्केट के प्रधान दलबीर राघव का फोन आया। उन्होंने बताया कि गली नंबर 34 में कई लोग प्लॉट पर कब्जा करके दीवार बना रहे हैं। इस पर पवन मौके पर पहुंच गए, जहां पुलिस पहले से मौजूद थी। पुलिस और कॉलोनी के लोगों ने दीवार बना रहे लोगों से प्लॉट के दस्तावेज मांगे, तो कागज नहीं दिख...