गिरडीह, जून 7 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के पेशम पंचायत के पनवाड़ी के पोक्सो नदी के किनारे अवैध कब्जा किया जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा नदी में मिट्टी डाल कर कब्जा कर उसे निजी बनाने का प्रयास हो रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। नदी के कब्जे से गांव वालों के आने-जाने में परेशानी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा महा पवित्र छठ त्योहार में जहां पंचायत के लोग अर्घ्य देने जाते हैं वहां भी दंबगों द्वारा मिट्टी डालकर अवरुद्ध कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कब्जा करने वाला व्यक्ति पनवाड़ी का ही है। बताया कि वह व्यक्ति दबंग किस्म का है। किसी भी ग्रामीण की बात मानने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों ने बिरनी अंचलाधिकारी संदीप मधेशिया से अनुरोध कर कब्जा वाली जगह को मुक्त कराने की अपील की। साथ ही अवैध कब्ज...