देवघर, सितम्बर 10 -- देवघर। कुंडा पुलिस को कुछ युवक अवैध हथियार के साथ संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होकर इलाके में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक की सूचना के आधार पर छापेमारी कर निखिल कुमार झा को पकड़ा गया। निखिल नगर के कास्टर टाउन के तीन नंबर फांड़ी निवासी है। हालांकि छापेमारी के क्रम में अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। घटना के बाबत कुंडा थानेदार संतोष कुमार मंडल ने पांच आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला अवैध हथियार रखने और आपराधिक साजिश की तैयारी से जुड़ा है। गिरफ्तारी के बाद तलाशी ली गई, तो पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी, एक ब्रेसलेट, गले में पहनी चेन, कान में पहने चांदी के कुंडल और एक चांदी की अंगूठी बरामद की गयी है। पुलिस को शक है कि सभी ...