पलामू, अगस्त 27 -- विश्रामपुर। जिले के उंटारी रोड के अंचलाधिकारी बासुदेव राय ने मंगलवार को अवैध उत्खनन कर बिना चालान के परिवहन करने के आरोप में तीन लोड ट्रैक्टर को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए थाने को सुपुर्द कर दिया है। सीओ बासुदेव राय ने बताया कि अवैध उत्खनन कर बिना चालान का कॉमर्शियल उपयोग के लिए मोरम युक्त मिट्टी परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर थाने को सुपुर्द किया गया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि जब्त तीनों ट्रैक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है, ताकि अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को भेजा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...