गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच में अवैध रूप से संचालित अस्पताल और पैथोलॉजी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पिपराइच के अधीक्षक डॉ. मणिशेखर की तहरीर पर पुलिस ने सावित्री हॉस्पिटल की संचालक डॉ. रेखा और विनायक पैथोलॉजी के संचालक दुर्गेश के खिलाफ मेडिकल अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉ. मणिशेखर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सीएचसी पिपराइच के पास संचालित इन दोनों संस्थाओं के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर वैधानिक अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। तय समय सीमा समाप्त होने के बावजूद न तो अस्पताल और न ही पैथोलॉजी की ओर से कोई अभिलेख जमा किया गया। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों...