गोरखपुर, जनवरी 6 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भगवानपुर में संचालित अवैध अस्पताल के संचालक अब तक फरार है। अस्पताल का बोर्ड किसी ने हटा दिया है। बताया जाता है कि संचालक ने स्वास्थ्य विभाग के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है। कस्बे में संचालित अपंजीकृत अस्पताल में शुक्रवार को भरवल निवासी 75 वर्षीय वृद्ध की अचानक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की थी। पुलिस पूछताछ के लिए डॉक्टर को थाने ले गई लेकिन परिजनों द्वारा तहरीर न देने के कारण पुलिस ने आगे की कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद नायब तहसीलदार प्रकाश सिंह, केएन बर्नवाल एवं सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनोद वर्मा ने संयुक्त रूप से अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल संचालक या कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिला। जिसके बाद अस्पताल पर नोटिस चस्पा कर त...