संभल, सितम्बर 19 -- जिले में स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बिना पंजीकरण संचालित हो रहे अस्पतालों, क्लीनिकों और झोलाछापों के नेटवर्क का खुलासा किया है। गुरुवार को इस गोरखधंधे में शामिल सरकारी अस्पतालों में कार्यरत वार्ड बॉय और फिजियोथेरेपिस्ट समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये लोग अवैध अस्पताल संचालकों को धमकाकर वसूली करते थे। इस संबंध में पुलिस लाइन में डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा और सीएमओ ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता की। डीएम ने बताया कि एएसपी अनुकृति शर्मा के नेतृत्व में हुए इस ऑपरेशन में 30 से अधिक अवैध अस्पतालों पर छापेमारी कर उन्हें सील कर दिया गया। वहीं, मामले में जांच-पड़ताल के बाद गुरुवार को पुलिस ने चार आरो...