मऊ, सितम्बर 10 -- मऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य मंगलवार को जिलाधिकारी से मिले। आईएमए के सदस्यों ने जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित अस्पतालों, पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई ठोस कार्रवाई की मांग की। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एससी तिवारी ने बताया कि जिले में कई ऐसे मेडिकल सेंटर चल रहे हैं, जहां कोई योग्य डॉक्टर नहीं है। इन केंद्रों पर अयोग्य लोग मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जो मरीजों की जान से साथ खिलवाड़ है। इससे योग्य चिकित्सकों की छवि भी खराब हो रही है। आए दिन योग्य डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...