लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- थाना खीरी पुलिस द्वारा अवैध असलहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग अलग स्थानों से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो अवैध देसी तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। खीरी थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त और चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान रसूलपुर तिराहा इलायची पुरवा जाने वाले रास्ते पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। जिनके नाम मोसीन उर्फ ईदी व मो. फहीम है। तलाशी के दौरान उनके पास से दो अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...