रायबरेली, जनवरी 21 -- डलमऊ,संवाददाता। क्षेत्र में आए दिन ताबड़तोड़ हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद हुई मौतों के बाद जिम्मेदार चेत गए। मुराई बाग चौराहे के आसपास के मार्गो पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुल्डोजर गरजा तो अधिकारी व व्यापारी आमने-सामने आ गए। प्रशासन के संख्ती के चलते जहां अवैध अतिक्रमण हटाया गया तो वहीं कस्बे के लालगंज रोड पर लगने वाली सप्ताहिक बाजार को भी हटा दिया। अब उक्त बाजार डलमऊ मार्ग पर लगेगी। प्रशासनिक अधिकारियों की संख्ती के चलते बाद में दुकानदारों के द्वारा स्वयं से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों ताबड़तोड़ हुई सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जाने चली गई। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों के द्वारा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। मुराई बाग चौराहे पर प्रतिदिन लगने वाले जाम और हो रही सड़क दु...