आरा, दिसम्बर 24 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोपाल गोस्वामी का पुत्र पुतुल गोस्वामी व गड़हनी थाना क्षेत्र धमनियां गांव स्व धर्मवीर पाल का पुत्र अभिषेक कुमार पाल है। पुलिस ने इनके पास से कुल 21.92 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसके साथ ही बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक शराब की तस्करी में शामिल थे। इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...