लखीसराय, जुलाई 9 -- बड़हिया, ए.सं.। प्रखंड के पाली पंचायत में उपमुखिया पद पर काबिज बच्ची देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को खारिज कर दिया गया। इसको लेकर पंचायत भवन में प्रखंड और जिला प्रशासन के पदाधिकारी, मुखिया लक्ष्मी देवी एवं अन्य स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि बीते एक जुलाई को पंचायत के 14 वार्डों में से 10 वार्ड सदस्यों द्वारा प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर पंचायत की उपमुखिया बच्ची देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दायर किया था। परंतु मंगलवार को प्रस्तावित बैठक में पक्ष अथवा विपक्ष से कोई भी वार्ड सदस्य उपस्थित नहीं हुए। वार्ड सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण प्रक्रिया अधूरी रह गई और लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज माना गया। इस फैसले के साथ ही उपमुखिया बच्ची देवी अपने पद पर बनी रहेगी। मुखिया प्रतिनिधि कंपनी पासवान न...