रांची, नवम्बर 4 -- रांची। मनरेगा घोटाले की राशि की मनी लाउंड्रिंग करने के मामले में ट्रायल फेस कर रही आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल समेत तीन आरोपियों ने मंगलवार को पीएमएलए कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराई। जबकि, जेल में बंद आरोपी इंजीनियर शशि प्रकाश को वीसी के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। अदालत में याचिकाकर्ता की ओर से दाखिल अविश्वसनीय दस्तावेज की मांग वाली याचिका पर आंशिक बहस हुई। आगे की सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तारीख निर्धारित की गई है। पिछले सात महीने से याचिका पर सुनवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...