मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- क्रिसमस के तीसरे दिन शनिवार को मसीह समाज द्वारा चर्च कंपाउंड में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। अविवाहित और विवाहित पुरुषों के मध्य हुए मैच में अविवाहित एकादश ने विवाहित एकादश को पराजित कर जीत दर्ज की। आयोजक विपिन मसीह द्वारा विजेता टीम के कप्तान को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। शनिवार को चर्च कंपाउंड के निकट स्थित मैदान में क्रिकेट मैच खेला गया। अविवाहित एकादश टीम के कप्तान हर्षित दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विवाहित एकादश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 165 रन बनाए। जवाब में अविवाहित एकादश ने 19 ओवरों में ही चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल की। अविवाहित टीम के बल्लेबाज यश ने सर्वाधिक 64 रन बनाए और धीरेंद्र ने 54 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्...