लोहरदगा, सितम्बर 6 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड के टिको स्थित अविराम कालेज आफ एजुकेशन में शिक्षक दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव इन्द्रजीत भारती द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रशिक्षुओं द्वारा सभी को बैच और पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। केक काट कर शिक्षक दिवस पर सभी गुरूजनों का आशीर्वाद लिया गया। सुप्रिया, ईशा, विक्रम आदि के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा की वर्तमान समय में शिक्षकों का निर्माण किया जाता है। शिक्षण संस्थानों का उत्तरदायित्व इस दृष्टि से अत्यधिक बढ़ जाता है कि वह समाज को सुयोग्य शिक्षक प्रदान करें। प्रशिक्षण करने वाले सभी प्रशिक्षु भी अपना महनीय उतरदायित्व सदैव स्मरण रखें। एक शिक्षक की लापरवाही से सैकड़ों बच्चों का...