अलीगढ़, जनवरी 16 -- अलीगढ़। आईबीपीएस द्वारा परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) का अंतिम परिणाम घोषित किया गया, जिसमें निशुल्क शैक्षणिक संस्था अविरल धारा के तीन छात्रों का अंतिम चयन हुआ है। अविरल धारा के छात्र तुषार गुप्ता का चयन बैंक ऑफ़ इंडिया, अभिषेक कुमार का चयन पंजाब नेशनल बैंक, प्रखर का चयन बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) के पद पर हुआ है। वहीं करुणा सिंह का नाम प्रतीक्षा सूची में है। इस उपलब्धि के साथ ही अविरल धारा की निशुल्क शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित विद्यार्थियों की कुल संख्या अब 195 हो गई है। संस्था के संस्थापक अतुल सिंह ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...