भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर। एसआई अविनाश कुमार विश्वविद्यालय थाना के नए थानेदार होंगे। इसको लेकर एसएसपी हृदय कांत ने आदेश जारी कर दिया है। उनके अलावा इंस्पेक्टर रूपम कुमारी को विधि व्यवस्था अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है। गौरतलब है कि विवि थाना के तत्कालीन थानेदार को लापरवाही के आरोप में रेंज आईजी विवेक कुमार ने सस्पेंड कर दिया था। रूपम कुमारी के साइबर थाना से हटने के बाद आईजी कार्यालय में पदस्थापना हुई थी। चुनाव से पहले उन्हें जिला को वापस कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...