नई दिल्ली, जून 11 -- बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका गौर को इस शो से घर घर में पहचान मिली थी। कलर्स के इस शो को फैंस का खूब प्यार मिला था। अब आनंदी यानी अविका गौर कलर्स के रियलिटी शो में नजर आ सकती हैं। हालांकि, अविका गौर इस बार अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ नजर आएंगी। अविका ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद से सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अविका और मिलिंद कलर्स रियलिटी शो में आएंगे नजर indiaforums.com की मानें तो अविका गौर अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ शो पति पत्नी और पंगा में नजर आएंगी। इस शो में टीवी के और भी फेमस कपल हिस्सा लेंगे। इन कप्ल्स में हिना खान और रॉकी जैसवाल का नाम भी शामिल है। क्या है कलर्स का रियलिटी शो कलर्स के इस रियलिटी शो में सिलेब्रिटी कपल्स के बीच इमोशनल और मनोरंजक चैलेंज्स क...