मधेपुरा, दिसम्बर 25 -- ग्वालपाड़ा। इसरो के स्पेस एप्लिकेशन सेंटर में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत जिले के झंझरी गांव के गौरव कुमार ने अवार्ड हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। उसे इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा यंग इंजीनियर एवार्ड से नवाजा गया है। उसने आरजे एंड माइक्रोवेव एंटीना टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शोध के लिए लिए यह उपलब्धि हासिल की है। बीते शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में एवार्ड प्रदान किया गया। गौरव की इस उपलब्धि से उसके पिता रिटायर्ड शिक्षक प्रभाष चंद्र यादव और माता बीना कुमारी सहित गांव के सारे लोग फूले नहीं समा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...