एटा, अक्टूबर 11 -- जैन समाज की ओर से नगर में भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ निकाली गई। शनिवार को स्थानीय पुराना दिगंबर जैन मंदिर पर जैन समाज की ओर से धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। दोपहर बाद नगर में भगवान आदिनाथ की रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी मेंन बाजार अखाड़ा चौराहे होती हुई आगरा रोड स्थित मैसर्स विपनेश कुमार जैन पेट्रोल पंप पहुंच कर समाप्त हुई। रात्रि को जैन मंदिर प्रांगण स्थित बगीची में अगर भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देश-प्रदेश के नामचीन कवियों ने भाग लिया देररात तक कविताओं का जमकर आनंद लिया। शोभा यात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष महेशपाल सिंह ने फीता काटकर का किया। कार्यक्रम में मेला कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन सरानी, नितिन जैन, बसु जैन, विपिन...