एटा, अगस्त 24 -- एटा। झोलाछाप के गलत उपचार से मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजन सड़क पर आ गए। सड़क पर परिजनों ने एकत्र होकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख झोलाछाप क्लीनिक बंद कर भाग गया। मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। मामले में पिता ने तहरीर दी है। थाना अवागढ़ के गांव मंडपुरा निवासी हिमांशु उर्फ हर्ष (04 वर्ष) पुत्र अवधेश कुमार को दस्त होने पर शनिवार को परिवारीजन ने झोलाछाप महाराज सिंह के पास दिखाने पहुंचे। पिता अवधेश ने बताया कि झोलाछाप महाराज सिंह ने बताया कि बच्चे की हालत सही नहीं है। इसे बोतल चढ़ानी होगी। मासूम के बोतल चढ़ा दी। उसके बाद भी हालत नहीं सही होने पर एक और बोतल चढ़ा दी और बाद में घर भेज दिया। रात में करीब दो बजे तबियत फिर से खराब होने ...