चंदौली, जून 19 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। धीना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को बुधवार अवही तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ दर्ज विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। धीना थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि वह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने को दबिश दे रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की महुजी गांव निवासी अभियुक्त अलगू उर्फ अमित अपने घर से अपने जीजा के घर बिहार भागने की फिराक में है। पुलिस मुखबिर की निशानदेही पर अवही सड़क किनारे तलाशी ले रही थी। उस समय अभियुक्त रास्ता बदलकर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस को चकमा देकर भागना चाहता था। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ कि...