औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- । अवर वन सेवा संघ, बिहार की सामान्य परिषद की बैठक पटना में आयोजित की गई। इस बैठक में औरंगाबाद के देव प्रखंड के निवासी अमित कुमार को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इससे पहले वह संघ में प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी संभाल रहे थे। गुरुवार को पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। अमित कुमार को प्रदेश अध्यक्ष, रंजीत कुमार को महामंत्री, रौशन कुमार को कोषाध्यक्ष के साथ 27 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संघ की मजबूती के लिए काम किया जाएगा। कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रयास होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...