बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- बरौनी। राज्य सूचना आयुक्त ब्रजेश मल्होत्रा ने शोकहारा निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट गिरीश प्रसाद गुप्ता के द्वारा वर्ष 2015 में अवर निबंधक सह लोक सूचना अधिकारी तेघड़ा के विरुद्ध दायर द्वितीय अपील पर संज्ञान लिया है। साथ ही, आवेदक को अपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने के आरोप में कड़ी चेतावनी देते हुए सचिव निबंधन विभाग पटना को निर्देशित किया है कि तत्समय पदस्थापित लोक सूचना अधिकारी सह अवर निबंधक कुमारी स्वीटी को आयोग की कड़ी चेतावनी लिखित रूप से ससूचित करेंगे। साथ ही, उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने अधीनस्थ सभी लोक सूचना अधिकारी की संगोष्ठी आयोजित कर आरटीआई अधिनियम से संबंधित प्रावधानों से अवगत कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...