अयोध्या, सितम्बर 27 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के अरुणिमा सिन्हा स्टूडेंट एमिनिटी सेंटर में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिउ शूटिंग महिला एवं पुरुष टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया। ट्रायल में रायफल एवं पिस्टल इवेंट में खिलाड़ियों ने खेल कौशल क्षमता का प्रदर्शन ककिया और लक्ष्य पर निशाना साधा। ट्रायल में पुरुष एवं महिला वर्ग में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ. अनुराग पाण्डेय ने कोच उत्तम सिंह की उपस्थिति में ट्रॉयल कराया। इस दौरान आनन्द मौर्य, महेंद्र शुक्ल, नागेंद्र यादव व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...