हजारीबाग, अक्टूबर 5 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि । प्रखंड अंतर्गत पंचायत चंदौल में काली पूजा मनाने को लेकर रविवार को काली मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक रविवार को हुई। इसकी अध्यक्षता शिबू महतो ने की। बैठक में मुख्य रूप से पुराने साल का आय व्यय लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। सर्वसम्मति से नए कमेटी बनाई गई। इसमें अध्यक्ष अवधेश सिंह, सचिव सूरज दास एवं कोषाध्यक्ष शिबू महतो चुने गए। बैठक में काली मंदिर निर्माण कमेटी ने संबोधित करते हुए कहा कि काली मंदिर निर्माण कार्य के लिए जो भी चंदा तय किया गया है वह जल्द से जल्द निर्माण कमेटी को सौंपा जाए। इस बार कमेटी द्वारा धूमधाम से पूजा मनाई जाएगी। वही संरक्षक कमेटी मे अशेश्वर राम, सनित महतो,विनोद यादव, सुरेश चौधरी, रामचंद्र गंझू, दिनेश्वर पासवान, काशी रजवार, महेंद्र यादव, नरेश रजवार सहित शामिल हैं। काली ...