मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- मिर्जापुर। छानबे ब्लाक के सर्रोई गांव स्थित एक लान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छानबे नगर इकाई का गठन किया गया। इस दौरान जुटे विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के छात्रों ने सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया। नगर अध्यक्ष अवधेश नारायण मिश्रा एवं नगर मंत्री ओम दुबे को चुना गया। नव नियुक्त पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के बीच संगठन के विस्तार एवं उनकी समस्याओं को उचित मंच पर रख कर समाधान कराने का निर्णय लिए। पदाधिकारियों का चुनाव सुभाष की मौजूदगी में हुआ। इस मौके पर आरएसएस के छानबे खण्ड के प्रचारक कल्याण एवं वीरेंद्र सेठ व बड़ी संख्या में छात्र व एवीबीपी के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...