प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बेल्हा के चार साहित्यकारों को अमेठी में अवधी सृजेता सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें श्रेष्ठ अवधी रचनाओं के लिए दिया गया। जिले के साहित्यकारों ने सम्मानित होने वाले साहित्यकारों को बधाई दी है। अमेठी की राष्ट्रीय अवधी विकास की संस्था अवधी साहित्य संस्थान की ओर से आयोजित समारोह में बेल्हा के चार साहित्यकारों को श्रेष्ठ अवधी सृजेता सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अर्जुन पांडेय, डॉ. अमिता दुबे, राम बहादुर मिश्र ने दिया। सम्मानित होने वालों में बेल्हा के साहित्यकार डॉ. दयाराम मौर्य रत्न, कुंजबिहारी लाल मौर्य, श्रीनाथ मौर्य सरस व अमरनाथ गुप्ता बेजोड़ शामिल रहे। इस उपलब्धि के लिए साहित्यकारों को शनिवार को शारदा संगीत महाविद्यालय में प्राचार्या बीना श्र...