बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- अवगिल के पास 15 लाख से टाटी नदी पर बना पुल विधायक ने किया उद्घाटन, कहा-आसपास के लोगों को होगा फायदा सम्मान समारोह में अंग वस्त्र देकर महिलाओं को किया सम्मानित फोटो 21मनोज01 - शेखपुरा प्रखंड के अवगिल गांव में रविवार को नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करने के बाद लोगों को सम्बोधित करते विधायक विजय सम्राट। शेखपुरा, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के अवगिल गांव में टाटी नदी पर करीब 15 लाख की लागत से बने पुल का विधायक विजय सम्राट ने रविवार को उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नदी पर पुल बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि अबतक शेखपुरा विधानसभा में करीब 35 जगहों पर पुल बनाये गये हैं। साथ ही घाटकुसुम्भा के हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा गया है। बाद में विधायक ने चुन्ननीपुर, अवगिल एवं चांड़े गांव में महिल...