संभल, जनवरी 10 -- विकासखंड के गांव मऊ कठैर में एक प्राइवेट विद्यालय शीतकालीन अवकाश के बाबजूद खुले मिलने की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। सूचना मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय एमएल पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विद्यालय को सील कर रजिस्टर अन्य अभिलेख जब्त किए। बीईओ ने बताया कि विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर बंद मिला, हालांकि स्कूल के आसपास बच्चों की आवाजाही देखी गई, जिससे संदेह गहराया। उन्होंने बताया कि विद्यालय को केवल कक्षा आठ तक की ही मान्यता प्राप्त है। मौके पर परीक्षा कराए जाने की पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन अवकाश के दिन गतिविधियों की सूचना को गंभीरता से लिया गया है। एहतियातन विद्यालय को सील कर दिया गया है और आगे की जांच के लिए अभिलेख जब्त क...