बाराबंकी, जनवरी 13 -- बाराबंकी। रविवार को जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी तक बंद रहे। अवकाश के बाद सोमवार को अस्पताल खुले तो मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्चा बनवाने से लेकर ओपीडी व पैथोलॉजी के सामने लंबी लाइन दिखी। ज्यादातर मरीज सर्दी जनित रोगों की चपेट में आने पर इलाज के लिए पहुंचे। 1768 मरीजों का हुआ पंजीकरण: सोमवार को जिला अस्पताल में 1768 मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसमें पुराने पर्चे पर भी इलाज कराने वाले मरीज शामिल रहे। अस्पताल का गेट खुलने से पहले ही मरीज पर्चा बनवाने के लिए लाइन लगना शुरू कर दिया। पर्चा लेकर ओपीडी पहंुचे मरीजों को घंटो लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। फिजीशिएन डॉ. राजेश कुशवाहा ने बताया कि 387 मरीजों की ओपीडी हुई जिसमें पेट दर्द, बुखार से लेकर दमा व उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। सभी को सर्दी से बचाव करन...