गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के तहत चल रही नामांकन प्रक्रिया में शनिवार को कोई नामांकन नहीं हुआ। एनआईए एक्ट के तहत माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश की तिथि होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं होना था। इसलिए नामांकन नहीं हुआ। वहीं, रविवार को भी सार्वजनिक अवकाश रहने के कारण नामांकन दाखिल नहीं होंगे। अब सीधे सोमवार से नामांकन दाखिल किए जाएंगे। यहां बता दें कि जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए आगामी 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। जबकि, 18 अक्टूबर को दाखिल सभी नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। जबकि, 20 नवंबर तक उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन वापस लेने का अवसर होगा। 20 अक्टूबर को ही अपराह्न के तीन बजे तक नामांकन वापसी हो सकेगी। इस अवधि के समाप्त होते ही उसी दिन सभ...