बांका, दिसम्बर 25 -- बौंसी, निज संवाददाता। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आगामी 14 जनवरी को मंदार पर्वत पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। मंदार पर्वत एवं मधुसूदन मंदिर परिसर में मंदार महोत्सव सह मकर संक्रांति मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। नगर पंचायत के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदार में कार्य तेज कर दिए हैं। नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली कुमारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती ने मंदार पहुंचकर संयुक्त रूप से चल रहे कार्यों का जायजा लिया। मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा मत भगवान मधुसूदन मंदिर से निकलकर मंदार पहुंचती है। और वहां पर अवंतिका नाथ स्थान मंदिर में भगवान को फाग डाल पर बिठाकर विशेष पूजा अर्चना की जाती है। अवंतिका नाथ स्थान मंदिर ...