नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ 2 FIR दर्ज की है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने अल फलाह विश्वविद्यालय के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। एक एफआईआर धोखाधड़ी के सिलसिले में दर्ज की गई है तो दूसरी प्राथमिकी जालसाजी की धाराओं के तहत दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि उसकी क्राइम ब्रांच की एक टीम ओखला स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय के दफ्तर पहुंची और जांच-पड़ताल की। दिल्ली पुलिस ने विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर कुछ रिकॉर्ड भी मांगे हैं। दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच की ओर से दर्ज की गई ये एफआईआर यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और नेशनल एसिस्टमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) क...