नई दिल्ली, जून 11 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी गई है। खबर है कि एक्यूएपी यानी अल कायदा इन अरबियन पेनिन्सुला ने ट्रंप को मारने का संदेश जारी किया है। हालांकि, इसे लेकर अमेरिका की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, लिस्ट में ट्रंप के अलावा उनकी सरकार के और लोगों के भी नाम हैं। सामने आए वीडियो में इस धमकी की वजह गाजा में हो रही हिंसा को बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल कायदा की यमन शाखा ने ट्रंप, अरबपति एलन मस्क को इजरायल-हमास युद्ध में भूमिका के लिए मारने की धमकी दी है। मार्च 2024 में एक्यूएपी की कमान संभालने वाले साद बिन अतफ अल अव्लाकी की तरफ से एक वीडियो संदेश जारी किया गया है। इसमें उसने कहा, 'गाजा में जो हमारे लोगों के साथ हुआ और हो रहा है, उसके बाद कोई सीमा रेखा नहीं है।...