जमशेदपुर, जनवरी 27 -- गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जहाँ पूरे देश में देशभक्ति का उत्साह है, वहीं अल अम्मारा पब्लिक स्कूल ने इस राष्ट्रीय पर्व को सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ते हुए एक भव्य स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया। 'स्वच्छ भारत अभियान' के अंतर्गत आयोजित इस रैली के माध्यम से छात्रों ने स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।रैली का शुभारंभ विद्यालय परिसर से हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने हाथों में आकर्षक पोस्टर और नारे लिखी तख्तियां लेकर बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। "स्वच्छता अपनाएँ, देश को सुंदर बनाएँ" और "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" जैसे गगनभेदी नारों के साथ छात्रों ने संदेश दिया कि एक मजबूत राष्ट्र के लिए नागरिक का स्वस्थ और आसपास का वातावरण स्वच्छ होना अनिवार्य है।इस जागरूकता अभियान का नेतृत्व विद्यालय के निदेशक श्री ...