बदायूं, जनवरी 15 -- इस्लामनगर। क्षेत्र के गांव अल्लैहपुर में शिव मंदिर प्रांगण में भगवान परशुराम मंदिर का शिलान्यास ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा नेता हरिओम पाराशरी के द्वारा विधि विधान से किया गया। अध्यक्षता कर रहे बागेश्वर मिश्रा ने ब्राह्मणों समाज से एकजुट रहने की अपील की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिओम पाराशरी ने कहा कि समाज को एकजुट होकर ब्राह्मण समाज के उत्थान के बारे में सोचना चाहिए। लोगों को समाज के कार्यक्रम में भारी से भारी संख्या में एकत्र होकर अपनी ताकत का एहसास भी कराना चाहिए। युवाओं ने जो मंदिर बनाने की कोशिश की है, वह बहुत ही सराहनीय है और ब्राह्मण समाज के लोगों को इसमें उनका सहयोग भी करना चाहिए। भाजपा नेता हितेंद्र शंखधार व पूर्व जिला पंचायत सदस्य केके उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर निगमेश्वर मिश्रा, भु...