हिन्दुस्तान संवाद, जून 7 -- यूपी के देवरिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बकरीद पर शनिवार को गौरीबाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव में एक सनसनीखेज वारदात हुई। एक व्यक्ति ने कुर्बानी के नाम पर खुद का गला रेत लिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके पास से एक पत्र मिला हैं जिसमें अल्लाह के रसूल के नाम से कुर्बानी देने की बात लिखी गई है। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव के रहने वाले 58 साल के ईश मोहम्मद ईद उल अजहा पर शनिवार की सुबह अन्य लोगों के साथ नमाज पढ़ने के लिए गए। नमाज पढ़कर लौटने के बाद वह घर के बगल में स्थित झोपड़ी में चले गए। परिवार के लोगों को लगा कि वह इबादत कर रहे हैं इसलिए उसमें कोई नहीं जा रहा था। बहुत देर बाद भी जब ईश मोहम्मद बाहर...