प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अल्लापुर के शिवाजी नगर मोहल्ले में तार बदलते समय बिजली का जर्जर खंभा एक घर पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया लेकिन इससे मोहल्ले में सात घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके कारण दो दर्जन से अधिक परिवारों को शाम को पानी भी नहीं मिला। अल्लापुर में एबीसी तार बदलने का काम चल रहा है। बुधवार दोपहर साढ़े बारह बजे से काम होना था। शिवाजी नगर मोहल्लों में बिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति बंद कर दिया जिसके बाद ठेकेदार ने काम शुरू कराया। करीब दो बजे तार बदलते समय अचानक बिजली का जर्जर खंभा गिर पड़ा। यह हादसा तार खींचने के दौरान हुआ। बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी गई। रात आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। जेई दीपक कुमार ने बताया कि काम पूरा हो गया है। जल्द ही बिजली ...