अल्मोड़ा, दिसम्बर 12 -- अल्मोड़ा में वाहन दुर्घटना के प्रस्तुत कर सकते हैं साक्ष्य अल्मोड़ा। एसडीएम जैंती/भनोली संजय कुमार ने बताया आठ नवम्बर को धरमखोर के समीप एक डंपर खाई में गिर गया था। हादसे में वाहन चालक की मौत हुई थी। हादसे की मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश मिले हैं। उन्होंने दुर्घटना के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले लोगों से सात दिन के भीतर लिखित या मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है। साक्ष्य भनोली मुख्यालय गुरूड़ाबांज में पुस्तुत किए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...