अल्मोड़ा, जून 10 -- अल्मोड़ा। नशा तस्करी के खिलाफ सोमवार रात कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय और एसओजी प्रभारी भुवन जोशी ने टीम के साथ मल्ला खोल्टा पार्किंग के पास एक हार्डवेयर की दुकान में छापेमारी की। संदिग्धता मिलने पर पुलिस ने वहां मौजूद कामगारों से पूछताछ की। सामने आया कि टैक्सी पार्किंग में पर्ची काटने वाला नदीम हुसैन निवासी जोशी खोला राजपुरा यहां अकसर आता है। कुछ लोग भी इससे मिलने आते हैं। पुलिस ने भागने वाले व्यक्ति के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी नदीम ने बताया कि वह युवक स्मैक खरीदकर ले गया है। आरोपी ने बताया कि उसे अज्ञात व्यक्ति की ओर से स्मैक दी जाती है। जिसे वह हार्डवेयर की दुकान में छुपा देता है। आरोपी की निशानदेही पर छुपाई हुई 8.30 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...