अल्मोड़ा, जून 16 -- अल्मोड़ा। तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मियों में रोष व्याप्त है। सोमवार को कर्मियों ने काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध जताया। जल्द वेतन नहीं मिलने पर कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी दी। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग विभाग के आउटसोर्स कर्मियों ने काला फीता बांधकर कार्य किया। कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है। यहां अजय तिवारी, कृष्णा बिष्ट, सुचिता, बबिता गैड़ा, योगेश, उमेश, पवन जोशी, भरत कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...