अल्मोड़ा, जून 15 -- अल्मोड़ा। भाजपा ने केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर ताकुला मंडल के बसोली में रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में एकजुट होकर कार्य करते हुए जीत का परचम लहराने का संकल्प लिया। मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव गुरुरानी ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं बताईं। कहा कि मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में 'सशक्त भारत, आत्मनिर्भर भारत और समृद्ध भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...