अल्मोड़ा, अगस्त 14 -- बारिश के कारण जिले की 26 सड़कों पर पेड़ गिर गए तो कई सड़कों पर मलबा और बोल्डर आने से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क भी टूट गया। बारिश से द्वाराहाट-चौखुटिया राष्ट्रीय राजमार्ग में जुकानोली के पास पेड़ गिरने व मलबा आने से एक घंटे तक सड़क बंद हो गई। इन्हेलर के चिन्मय शाह ने बताया कि स्थानीय लोगों व यात्रियों की मदद से पेड़ काटकर और मलबा हटाकर यातायात सुचारू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...