अल्मोड़ा, अगस्त 14 -- जिले के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश से गुरुवार को लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कोसी, रामगंगा, विनोद नदियों सहित गधेरे व नाले भी ऊफान पर आ गए। बुधवार रात से ही नगर व आसपास के क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई थी। गुरुवार सुबह भी झमाझम बारिश जारी रही। दिन में भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। इससे लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई। वहीं, जिले के अन्य क्षेत्रों में भी जमकर मेघ बरसे। आपदा कंट्रोल के मुताबिक, बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह तक 24 घंटों में चौखुटिया में सर्वाधिक 91 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, अल्मोड़ा नगर में 35 मिमी, रानीखेत में 50.5 मिमी, सोमेश्वर में 32 मिमी, भिकियासैंण में 55.5 मिमी, जागेश्वर में 56.5 मिमी, ताकुला में 78.5 मिमी, सल्ट में 46.5 मिमी, जैंती में 78 मिमी, भैंसियाछाना में 43.5 मिमी औ...