अल्मोड़ा, जून 13 -- अल्मोड़ा। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। इससे एक ओर लोगों को बीते कुछ दिनों से बढ़ रही गर्मी और उसम से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर घरों से निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि शाम के समय खिली धूप ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। शुक्रवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। लोगों को उम्मीद थी कि लंबे समय बाद बारिश होगी। करीब दस बजे आसमान में काले घने बादल छा गए। इससे नगर में अंधेरा हो गया। कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब 45 मिनट तक तेज रफ्तार बारिश जारी रही। इससे घरों से निकले लोग अधर में फंस गए। 45 मिनट बाद बारिश की रफ्तार कुछ कम जरूर हुई, लेकिन रिमझिम बारिश जारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...