अल्मोड़ा, जुलाई 13 -- नगर सहित आसपास के हिस्सों में रविवार को दिन भर बादल छाए रहे। सुबह से ही आसमान में बादलों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। वहीं घाटी वाले क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। दोपहर तक पूरा आसमान काले और घने बादलों से घिर गया। इस दौरान कुछ देर तक हल्की रिमझिम बारिश हुई, लेकिन इसके बाद फिर से मौसम सामान्य हो गया। शाम तक आसमान में बादल छाए रहे। इससे लोगों ने घरों में ही रहना मुनासिफ समझा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...