अल्मोड़ा, जनवरी 20 -- अल्मोड़ा। पुलिस लाइन क्षेत्र में मंगलवार को बीच सड़क से लगातार पानी रिसने का मामला सामने आया है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के मध्य बहता पानी न केवल यातायात को बाधित कर रहा है, बल्कि सड़क के कमजोर होने और भविष्य में बड़े गड्ढे बनने की आशंका भी बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। काफी समय से पानी का रिसाव जारी है, लेकिन संबंधित विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लगातार बहते पानी से एक ओर पेयजल की बर्बादी हो रही है, वहीं फिसलन के कारण दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए हादसे का खतरा भी बना हुआ है।लोगों ने प्रशासन और जलापूर्ति विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द रिसाव की जांच कर पाइपलाइन की मरम्मत की जाए, ताकि सड़क को ...