अल्मोड़ा, जनवरी 23 -- जिले भर में 105 दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार बारिश हुई। वहीं, अल्मोड़ा के कसारदेवी, स्याही देवी, बिनसर, जागेश्वर, रानीखेत की ऊंची स्वर्गपुरी पांडवखोली और चौबटिया, द्वाराहाट के दूनागिरी, धौलछीना के विमलकोट, जौलाबाज, सल्ट के मानिला, डोटियाल, सराईखेत सहित ऊंचाई वाले अन्य क्षेत्रों में सीजन का पहला हिमपात हुआ। इससे तरफ ठंड में इजाफा हो गया है, वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरों पर चमक लौटी है। अल्मोड़ा में इससे पहले बीते साल नौ अक्टूबर को बारिश हुई थी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया था। उम्मीद के मुताबिक सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इससे तापमान में गिरावट आ गई। शाम होते-होते अल्मोड़ा के स्याही देवी, बिनसर, कसारदेवी, जागेश्वर, वृद्ध...